बांदा-चित्रकूट: करवा चौथ के दिन कानूनगो का हार्ट अटैक से निधन-परिवार में कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा: करवा चौथ के दिन बेहद दुखद घटना सामने आई। चित्रकूट में तैनात कानूनगो का बांदा में हार्ट अटैक से निधन हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि कानूनगो चित्रकूट में तैनात थे। करवा चौथ पर छुट्टी लेकर अपने घर बांदा आए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बाथरूम जाते समय सीने में उठा दर्द
जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव के रहने वाले नंदकिशोर पटेल (56) कानून गो थे। वह चित्रकूट जिले की राजापुर तहसील में तैनात थे। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को करवा चौथ पर छुटटी लेकर घर आए थे।
ये भी पढ़ें: यूपी: कारोबारी अभिषेक हत्याकांड में आरोपी पूजा पांडे गिरफ्तार-बुर्के में हुई थी फरार
सुबह बाथरूम जाते समय सीने में तेज दर्द के बाद चक्कर खाकर गिर पड़े। परिजन उन्हें लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर ल...









