Friday, June 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: हरदोई में झोपड़ी पर ट्रक पलटने से 8 लोगों की मौत

बड़ी खबर : बालू लदा ट्रक पलटा, 8 लोगों की दबकर मौत, सभी एक परिवार के..

बड़ी खबर : बालू लदा ट्रक पलटा, 8 लोगों की दबकर मौत, सभी एक परिवार के..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के हरदोई जिले में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव रोड पर बालू लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित हो गया। इसके बाद सड़क किनारे एक झोपड़ी पर जाकर पलट गया। इससे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की दबकर मौत हो गई। मरने वालों में दंपती और उनके चार बच्चे और बेटी-दामाद भी शामिल हैं। मल्लावां कस्बे में हुआ हादसा जानकारी के अनुसार मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास सड़क किनारे नट बिरादरी के लोग झोपड़ी डालकर रहते हैं। बीती देर रात कानपुर से हरदोई जाते समय एक बालू लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर पलट गया। https://samarneetinews.com/case-filed-against-6policemen-in-banda/ यह झोपड़ी अवधेश उर्फ बल्ला की थी। बताते हैं कि उसमें सो रहे अवधेश (45), उसकी पत्नी सुधा (42), बेटी सुनैना (11), लल्ला(5), बुद्धू ...