सोनभद्र खदान हादसा: 5 हुई मरने वालों की संख्या, मलबे में मिले सगे भाइयों समेत चार और शव
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सोनभद्र के ओबरा के बिल्ली मारकुण्डी में पत्थर खदान में चट्टान धंसने से हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। बचाव कार्य के दौरान मलबे के नीचे दबे चार और शव मिले हैं। इनमें दो शव सगे भाइयों के हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम बीते 40 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
अधिकारियों को मलबे में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका
हालांकि, अभी बचाव टीम को कुछ अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका है। जिन मजदूरों के शव निकाले गए हैं उनमें उनमें पनारी गांव के इंद्रजीत यादव (32), उनके भाई संतोष यादव (30), कोन के कचनरवा निवासी रविंद्र उर्फ नानक शामिल हैं।
मामले में FIR तो दर्ज हुई, मगर अबतक पुलिस के हाथ खाली
वहीं अमरेनिया निवासी राजू गोंड का शव रविवार को ही बरामद कर लिया गया था। अन्य शव पहले बरामद किए गए थे। बताते चलें कि इस मामले में मेसर्स श्री कृष्णा मा...
