
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी ने हनुमत कथा मंडपम का किया लोकार्पण, कहीं ये बातें..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण किया। इसके साथ ही हनुमत कथा मंडपम के रूप में अयोध्या को एक और आध्यात्मिक केंद्र मिल गया।
कहा-हमने अपने संकल्प सिद्ध किए
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हमने अपने संकल्प को पूरी तरह से सिद्ध कर दिया है। अयोध्या का कायाकल्प किया है। कहा कि अयोध्या को उसका गौरव वापस दिलाया है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गुरुवार से ही अधिकारी तैयारियों में जुटे थे। सीएम योगी के आगमन को लेकर पूरे अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बेहद चौकस रही। चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहे।
ये भी पढ़ें: Lucknow: सीएम योगी ने हाथ में तिरंगा लेकर ‘शौर्य तिरंगा यात्रा’ का किया नेतृत्व
https://samarneetinews...