Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: सास-दामाद का प्यार

UP: दामाद संग भागी सास का थाने में सरेंडर बोली-अब यही पति-इन्हीं के साथ बिताऊंगी जिंदगी

UP: दामाद संग भागी सास का थाने में सरेंडर बोली-अब यही पति-इन्हीं के साथ बिताऊंगी जिंदगी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: अलीगढ़ में होने वाले दामाद के साथ प्यार में दीवानी होकर भागी सास ने आज थाने में सरेंडर कर दिया। उसके साथ उसका प्रेमी यानी होने वाला दामाद भी थाने पहुंचा। दोनों ने कहा कि वे अपनी मर्जी से थाने आए हैं। बताते चलें कि बीते करीब 10 दिन से सास और दामाद की यह लव स्टोरी काफी सुर्खियों में छाई रही है। दादों थाने में दोनों ने किया सरेंडर महिला के पति ने पत्नी के खिलाफ घर से जेवर-नगदी लेकर दामाद के साथ भागने की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस दोनों की कई राज्यों में तलाश कर रही थी। आज बुधवार को अचानक दोनों अलीगढ़ के दादों थाने पहुंचे। वहां पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दी। खास बात यह है कि आज ही के दिन 16 अप्रैल को महिला की 6 अप्रैल को दोनों हुए थे फरार बेटी की इस युवक से होने वाली थी। मगर इससे पहले ही सास और दामाद का प्यार परवान चढ़ा और जज्बात पूरी तरह बदल गए। फिर दोनों ...