
तमिलनाडु भगदड़: 40 पार पहुंची मृतकों की संख्या, एक्टर विजय की रैली में हुई थी घटना
समरनीति न्यूज, डेस्क: तमिलनाडु के करूर में साउथ एक्टर और तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के प्रमुख विजय की रैली में शनिवार को भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई। 95 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिल्मों से राजनीति में कूदे थलपति विजय साउथ के एक्टर हैं। वह सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं।
10 हजार का इंतजाम और भीड़ जुटी 27 हजार लोगों की
तमिलनाडु के करूर में होने वाली इस रैली में आयोजकों ने 10 हजार लोगों के शामिल होने की जानकारी दी थी। मगर इसमें लगभग 27 हजार लोग जुटे। एक्टर विजय को रैली में सुबह पहुंचना था मगर वह शाम साढ़े 7 बजे पहुंचे।
ये भी पढ़ें: यूपी: मेरठ में दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या-रंजिश में हुई वारदात से हड़कंप
तमिनाडु के डीजीपी जी. वेंकटरमन का कहना है कि एक्टर के देरी से पहुंचने के कारण भी भीड़ बढ़ गई। गृहमंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से मामले में जवाब मांगा है...