
बड़बोलापन पड़ा भारी : लॉरेंस बिश्नोई ने पप्पू यादव को दी जान से मारने की धमकी
समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ) : बिहार में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बार-बार का बड़बोलापन भारी पड़ गया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को कथिततौर पर जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं एक आडियो भी पप्पू यादव ने मीडिया को दिया है। आडियो कथिततौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों और पप्पू यादव के बीच बातचीत का बताया जा रहा है। आडियों में धमकी देने वाला कह रहा है 'रेस्ट इन पीस' कर देंगे।
पप्पू ने पहले बताया था दो कौड़ी का गुंडा, अब लगाई सुरक्षा की गुहार
आडियो में गैंग के गुर्गे पप्पू यादव से कह रहे हैं कि किसी के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान क्यों दे रहो हो। सूत्रों का कहना है कि इस आडियो में पप्पू यादव ने खुद को सांसद का पीए बताकर बात की।
ये भी पढ़ें : ‘लॉरेंस बिश्नोई मासूम बच्चा..असली गांधीवादी भी’-साध्वी प्राची
बताते चलें कि मुंबई में बा...