
बांदा-छतरपुर: सांप के काटने से छात्रा समेत दो की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: अलग अलग जगहों पर सांप के काटने से किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक घटना छतरपुर की है। वहीं दूसरी बांदा के बिसंडा क्षेत्र की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिसंडा में हुई पहली घटना
जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के बीरी बिरहंड गांव में वीरू (24) पुत्र दयाराम को बीती रात सोते समय सांप ने काट लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के मामा रामजस ने बताया कि वीरू 3 भाइयों में सबसे बड़े थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
छतरपुर में दूसरी घटना
उधर, छतरपुर जिले के बहादुरपुर गांव के कैलाश अहिरवार की बेटी 14 साल की लक्ष्मी को सांप ने काट लिया। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका के फूफा घनश्याम का कहना है कि लक्ष्मी गांव के विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ती थीं। उ...