सरदार पटेल की 150वीं जयंती: बांदा में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि-यात्री भी निकाली
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। जनप्रनिधियों और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने इसमें सहभागिता की। सभी ने लौह पुरुष 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
ऑक्सीजन पार्क में प्रतिमा पर पुष्पांजलि-यात्रा भी निकाली
सरदार पटेल ऑक्सीजन पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जनप्रतिनिधियों और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने तिरंगा हाथ में लेकर यात्रा भी निकाली।
इस अवसर पर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, जिपं अध्यक्ष सुनील पटेल, अयोध्या सिंह पटेल, रजत सेठ, मनोज पुरवार, डीआईजी राजेश एस. डीएम श्रीमती जे. रीभा, एसपी पलाश बंसल, आईपीएस मेविस टाॅक, सीओ पीयूष पांडे, सीओ राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे। पुलिस लाइन में एसपी ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजल...
