
Lucknow: सरदार लुक में अखिलेश यादव-किसान आंदोलन के पीड़ितों को किया सम्मानित
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अलग लुक में नजर आए। अखिलेश यादव साफा पहनकर बिल्कुल सरदार लुक में दिखाई दिए। मौका था पीड़ित किसानों के परिजनों को सम्मानित करने का। सपा मुखिया ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारीजन को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह सपा मुख्यालय में आयोजित हुआ। इसमें बड़ी संख्या में सिख किसान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: इस्तीफे के 53 दिन बाद पहली बार दिखे धनखड़-नए उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई
ये भी पढ़ें: यूपी: भ्रष्टाचार में SDM सस्पेंड-अब आयुक्त करेंगे पूरे मामले की जांच
https://samarneetinews.com/dhankhar-seen-firsttime-53days-after-resignation-congratulated-new-vicepresident-cpradhakrishnan/
https://samarneetinews.com/up-bigaction-against-corruption-sdm-jansath-suspended-commissioner-will...