कार्रवाई: सतना से बांदा लाए गए 167 किलो अवैध पटाखे जब्त-1 गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा पुलिस ने सतना से अवैध रूप से लाए गए 167 किलो अवैध पटाखे जब्त किए हैं। इन पटाखों को गैर कानूनी ढंग से बांदा लाकर बेचने की तैयारी थी। अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। अतर्रा सीओ प्रवीण यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बिना नंबर प्लेट की बोलेरो में हुए बरामद
जानकारी के अनुसार, अतर्रा थाना पुलिस ने 16 अक्टूबर को एक बोलेरो वाहन को पकड़ा। उसमें से 167 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए गए। क्षेत्राधिकारी अतर्रा का कहना है कि पटाखों के साथ पकड़े गए व्यक्ति जगदीश निवासी बिसंडा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बोलेरो गाड़ी को सीज कर दिया गया है। बताते हैं कि बोलेरो गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं लगी थी।
ये भी पढ़ें: लापरवाही या मिलीभगत? बांदा शहर में काल बनकर दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रैक्टर
https://samarneetine...
