Lucknow : PWD के दो एई सस्पेंड, सड़कों के गड्ढे न भरने पर कार्रवाई
समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्रदेश सरकार ने सड़कों के गड्ढे न भरने पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। शासन ने मैनपुरी के दो सहायक अभियंताओं (एई) विनोद कुमार और शिवओम को तत्काल प्रभाव से निलंबत कर दिया है।
दोनों एई वहां के निर्माण खंड-3 में तैनात हैं। इसी तरह बलिया में स्वीकृत लंबाई से कम काम होने के बावजूद ठेकेदार को भुगतान करने पर एई बाबर अली और अवर अभियंता (जेई) राहुल सिंह को सस्पेंड कियागया है।
ये भी पढ़ें : महोबा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत, बचाने में बेटी भी झुलसी
ये भी पढ़ें : मुंबई में पोर्न स्टार रिया बर्डे गिरफ्तार, निकली बांग्लादेशी-असली नाम बन्ना शेख..
...
