Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: शादी वाली रात

इधर बहन की पहुंची बारात, उधर हादसे में भाई की मौत, रातभर दर्द छिपाए रहा पिता..

इधर बहन की पहुंची बारात, उधर हादसे में भाई की मौत, रातभर दर्द छिपाए रहा पिता..

Breaking News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुर देहातः कानपुर देहात में बुधवार की देर रात बहन की शादी वाली रात में उसके बड़े भाई की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गेस्टहाउस में बहन की शादी रस्म अदायगी चलती रही, जबकि पिता ने बेटी की शादी की खुशी में कोई खलल न आए तो बेटे की मौत की सूचना सभी परिजनों को नहीं दी। हालांकि हादसे की जानकारी परिवार के कुछ सदस्यों को थी। बताया जाता है कि हादसा किशोरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ था। बताया जाता है कि करियाझाला, मंगलपुर निवासी रामनरेश की पुत्री अंजू का विवाह की तैयारी बुधवार को किशौरा के मुरारी गार्डन गेस्ट हाउस में थी। बुधवार रात बारात के वक्त हुआ हादसा गेस्ट हाउस में देर शाम सिंधी कालोनी, भरथना से पहुंची थी। दुल्हन के परिजन बरातियों के स्वागत में जुटे हुए थे। इसी बीच जरूरी सामान लाने के लिए परिजनों ने दुल्हन के बड़े भाई भाई हिमांशु (19) ...