Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: वीवीआईपी इलाका

बांदा में सरेआम वीवीआईपी इलाके में एफएम रिले सेंटर के अभियंता से लूट

बांदा में सरेआम वीवीआईपी इलाके में एफएम रिले सेंटर के अभियंता से लूट

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक ओर जहां नए पुलिस कप्तान कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटे हैं वहीं नीचे वाले पुलिस कर्मियों की सुस्ती से अपराधियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है। बुधवार शाम को सरेआम बाइक सवार तीन बदमाशों ने एफएम रिले सेंटर के अभियंता से हजारों की नगदी और मोबाइल फोन लूट लिया। शहर के जंगल दफ्तर मोड़ पर वारदात  लूट की यह वारदार शहर के व्यस्तम और वीवीआईपी इलाके में डीआईजी और कमिश्नर बंगले के पास हुई। बताया जाता है कि महोबा निवासी अभियंता विनय कुमार अहिरवार बांदा में स्थित आकाशवाणी एफएम रिले सेंटर में वरिष्ठ अभियांत्रिक सहायक के पद पर तैनात हैं। ये भी पढ़ेंः बांदा में डीएम कालोनी रोड पर कार की टक्कर से पांच छात्राएं घायल, दो गंभीर वहां रोजाना बांदा ड्यूटी पर महोबा से आते-जाते हैं। आज रोज की तरह ही महोबा के लिए आफिस से स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में...