
हमीरपुर में SP के अजेंद्र लगभग 2 हजार वोटों से आगे, BJP के पुष्पेंद्र चंदेल पिछड़े
समरनीति न्यूज, लखनऊ : 16 हजार से ज्यादा की बढ़त लेकर चलने वाले हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल पिछड़ गए हैं। सपा के अजेंद्र लोधी ने उन्हें लगभग 2 हजार वोटों से पीछे कर दिया है। इसके साथ ही भाजपा की इस सीट पर जीत अब कांटे की टक्कर में फंस गई है।
हालांकि, पहले भाजपा प्रत्याशी की बढ़त के बाद खबर आई थी कि भाजपा यहां से जीत गई है, लेकिन बाद में यह अफवाह साबित हुई। अब चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट हुआ है कि सपा प्रत्याशी को इस सीट बढ़त मिली है। यह भाजपा प्रत्याशी दूसरी नंबर पर हैं। हालांकि, काउंटिंग जारी है।
ये भी पढ़ें : UP : डाॅक्टर के घर में घुसा चोर, AC की ठंडी हवा में सोया और फिर जब खुली तो..जेल...