
Heatwave का तांडव : बुंदेलखंड-कानपुर में अबतक 47 लोगों की मौत की खबरें
समरनीति न्यूज, कानपुर : यूपी में इस बार भीषण गर्मी आग बरसा रही है। लोगों की जान भी ले रही है। पूरे प्रदेश में लू (Heatwave) का कहर जारी है। कानपुर-बुंदेलखंड और आसपास के जिलों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप है। आसमान से किस तरह आग बरस रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमीरपुर के राठ में आज एक बुजुर्ग का शव धूप में पड़े-पड़े झुलस गया।
कानपुर-बुंदेलखंड में लू ढा रही कहर
खबरें हैं कि शुक्रवार को हमीरपुर में 21, फतेहपुर में 8, चित्रकूट में 6, कानपुर और महोबा में 4-4, बांदा में 3 और फर्रुखाबाद 1 बच्चे की गर्मी से बिगड़ी हालत में जान चली गई। मृतकों के घर वालों का कहना है कि ये लोग गर्मी के चलते उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित थे।
https://samarneetinews.com/heat-wave-havoc-in-banda-2-including-police-station-follower-died/
इसी बीच बांदा समेत सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने...