
खुद को नेता बताने वाले भाजपा मीडिया प्रभारी को दरोगा ने बीच सड़क पर धुना, हंगामे के बाद लाइन-हाजिर
समरनीति न्यूज, आगरा: यूपी की ताजनगरी आगरा में आज एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया। मामूली विवाद में भाजपा मीडिया प्रभारी ने एक दरोगा को अपना परिचय बताते हुए थोड़ा नरमी की उम्मीद क्या की, दरोगा ने सरेआम उसकी धुनाई कर डाली। ऐसे में भाजपा के इन मीडिया प्रभारी महोदय ने तत्काल अपने वरिष्ठ नेताओं को आपबीती बताई। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संबंधित थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। अधिकारियों ने दरोगा को लाइन हाजिर करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
आगरा के शाहगंज थाने का मामला
बताया जाता है कि मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है। वहां भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी हेमेन्द्र तिवारी का कहना है कि वह पार्टी दफ्तर के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में साकेत चौराहे के पास एक मित्र मिल गया और वह सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके बात करने लगे। तभी एक किशोर की उनकी गाड़ी में टक्कर हो गई। इसपर मीडिया ...