बांदा: प्लेटफार्म पर छूटे लड्डू गोपाल-अगले दिन थाने में मिले
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-1 बड़ा ही रौचक मामला सामने आया। रेलवे स्टेशन पर एनाउंस हुआ कि प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक लावारिश टोकरी रखी है। इसे आरपीएफ या जीआरपी तुरंत आकर देखे। आरपीएफ के आरक्षी लाखन सिंह वहां पहुंचे और जांच करते हुए टोकरी को खोला। उसमें प्यारे से भगवान कान्हा यानी लड्डू गोपाल मूर्ति रूप में मिले। वह वाकयदा उपयोगी सुंदर वस्त्र पहने हुए थे।
यात्री से छूट गई थी स्टेशन पर टोकरी
इसके बाद पूरा सामान सुरक्षित रूप से पोस्ट पर जमा किया गया। अगले ही दिन एक युवक और महिला आरपीएफ पुलिस स्टेशन पहुंचे और अपना सामान स्टेशन पर छूटने की बात कही। दोनों बांदा के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें: UP: मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी में आज से भीषण ठंड की शुरुआत
युवक का नाम सुमित शर्मा और महिला का आकृति धुरिया पता चला। आकृति ने रेलवे पुलिस को बताया कि वे लोग 12190 महा...
