
यूपी में भीषण हादसा, रोडवेज बस-वैन की टक्कर में पांच की मौत-10 गंभीर
समरनीति न्यूज, लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में आज रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें मासूम समेत 5 लोगों की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक मारुति वैन और रोडवेज बस की आमने-सामने तेज टक्कर हो गई। हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए।
लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 8 बजे भीषण हादसा हुआ। लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर ओयल मोड़ के पास गोला डिपो की बस और मारुति वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 लोग घायल हो गए।
मृतकों में 2 साल का बच्चा भी शामिल
मरने वालों में एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। बताते हैं कि रोडवेज बस लखनऊ जा रही थी और वैन सवारियों को लेकर सीतापुर से लखीमपुर खीरी आ रही थी। बताते हैं कि वैन में 16 लोग सवारियां थीं। टक्कर इत...