
लखनऊ: सीएम योगी ने किया विधानभवन के प्रवेश द्वार के गुंबद का लोकार्पण-सर्वदलीय बैठक
सुभाष, लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर लखनऊ में रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। विधान भवन में हुई इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। सभी दलों के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे। बताते चलें कि यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा।
सोमवार से मानसून सत्र
बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी ने विधान भवन के प्रवेश द्वार के नवीनीकृत गुंबद का लोकार्पण किया। विधान भवन के नवीनीकृत सभा मंडप का भी लोकार्पण किया गया। नवीनीकृत सभाकक्ष संख्या-15 का भी उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री सुरेश खन्ना, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: UP: सीएम योगी बोले-आजमगढ़ अब आतंक नहीं, अदम्य साहस का गढ़, लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण..
https://samarneetinews.com/cmyogi-reached-chitrakoot-s...