 
            Lucknow: कपड़ा कारोबारी ने पत्नी-बेटी के साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह बात..
            
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह एक कपड़ा कारोबारी, उनकी पत्नी और बेटी के शव फ्लैट में मिले। सभी के मुंह से झाग निकल रहे थे। शवों के पास रखा सुसाइड नोट भी मिला। घटना की सूचना पर डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे। मौका मुआयना करते हुए घटना की जानकारी ली। संबंधित थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम को जरूरी निर्देश दिए।
चौक क्षेत्र में हृदय विदारक घटना
जानकारी के अनुसार, लखनऊ में चौक कोतवाली क्षेत्र के अशरफाबाद में आज सुबह एक दंपती और उनकी 16 वर्षीय बेटी के शव फ्लैट से बरामद हुए।
कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी (48), पत्नी (45) सुचिता रस्तोगी और उनकी बेटी ख्याति रस्तोगी (16) की जान जा चुकी थी। पुलिस का कहना है कि उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है।
कर्ज में जान देने की बात लिखी
सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी है। बताते हैं कि श...        
        
    