Lucknow: नदी में डूबे 3 बच्चे, बच्ची समेत दो की मौत-परिवार में कोहराम
समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखनऊ के गोसाईगंज के सलेमपुर के मजरा लोधपुरवा के पास लोनी नदी में तीन बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों ने एक को बचा लिया। जबकि दो की डूबने से मौत हो गई। नायब तहसीलदार गोसाईंगंज गुरप्रीत सिंह और इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जाता है कि वहां रहने वाले गुड्डू 11 बजे करीब लोनी नदी के किनारे खेत में काम कर रहे थे। उनका बेटा विराट (4) खेलते हुए पड़ोसी अंकित की बेटी हिमानी (4) व साजन के बेटे गौरव (4) के साथ भी वहां पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: सीतापुर में बड़ी घटना, बच्चे को बचाने में 3 लोगों की मौत-पढ़ें पूरी खबर..
तीनों बच्चे नदी की ओर चले गए। वहां तीनों डूब गए। हिमानी और गौरव की मौत हो गई। विराट को बचा लिया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें: UPPolitics: बीजेप...
