Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: लखनऊ: डाॅ. रमीज के लैपटाप में अश्लीलवीडियो मिले

Lucknow: डाॅ. रमीज के लैपटाॅप में मिले अश्लील Video मिले, जांच में खुलेंगी परतें..

Lucknow: डाॅ. रमीज के लैपटाॅप में मिले अश्लील Video मिले, जांच में खुलेंगी परतें..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: शादी का झांसा देकर रेप, गर्भपात और धर्मपरिवर्तन के प्रयास के आरोपी डाॅ. रमीजउद्दीन की निशानदेही पर पुलिस ने दो लैपटाॅप बरामद किए हैं। सूत्रों की माने तो इन लैपटाॅप में पुलिस को अश्लील वीडियो, फोटोज मिली हैं। इनके आधार पर पुलिस को अब इस मामले में और परतें खोलने में कामयाबी मिलेगी। दो महिला डाॅक्टरों के साथ आपत्तिजनक वीडियो-फोटो भी पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों पीड़ित महिला डॉक्टरों के साथ आरोपी के आपत्तिजनक वीडियो लैपटाप में मिले हैं। बताते चलें कि पीड़ित महिला डॉक्टर ने चौक पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखाई थी। इसके बाद एक और पीड़ित डाॅक्टर का भी मामला सामने आया। ये भी पढ़ें: लखनऊ में अश्लील वीडियो के सहारे लव जिहादः धोखे से निकाह-धर्म परिवर्तन कराकर रेप, फिर दूसरे मर्द के साथ 5 घंटे.. आरोप था कि डाॅक्टर रमीज ने शादी करने का झांसा देकर उससे कई बार रेप किया...