राष्ट्रीय बालिका दिवस: बांदा DM ने प्रियांशी-वैष्णवी और कशिश को किया पुरस्कृत
समरनीति न्यूज, बांदा: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज बांदा में बालिकाओं और महिलाओं की रैली निकाली गई। यह रैली विकास भवन से महाराणा प्रताप चैराहा होते हुए जिला अस्पताल और कचेहरी के सामने से कलेक्ट्रेट पहुंची। वहां जिलाधिकारी जे. रीभा ने रैली में प्रतिभाग कर रही विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं को सम्मानित किया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भाषण प्रतियोगिता
साथ ही आंगनबाडी कत्रियों व आशा कार्यकत्रियों और एनआरएलएम की महिलाओं से बात की। महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई दी।
https://samarneetinews.com/commissioner-dm-launches-human-chain-for-road-safety-awareness-in-banda/
इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजना हुा। डीएम श्रीमति रीभा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इनमें प्रियांशी सिंह प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज की वैष्णवी...

