लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर दरोगा और सिपाही की हादसे में मौत, पत्नी महिला सिपाही गंभीर
समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर जगतपुर थाना क्षेत्र के जिगना गांव के पास बुधवार तड़के सुबह एक भीषण हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दरोगा प्रदीप कुमार और उनके साले सिपाही अभय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दरोगा की पत्नी महिला सिपाही रूपा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
मेरठ में तैनात थे दरोगा प्रदीप
उनका रायबरेली के एम्स में इलाज चल रहा है। बताते हैं कि मृतक दरोगा प्रदीप मूलरूप से आगरा के रहने वाले थे। इस समय मेरठ में तैनात थे। उनके साथ हादसे में मारे गए साले सिपाही अभय प्रताप प्रयागराज के निवासी थे। वह लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात थे।
पत्नी महिला सिपाही नोएडा में..
वहीं दरोगा की पत्नी महिला सिपाही रूपा नोएडा में तैनात थीं। बताते हैं कि तीनों एक वैवाहित कार्यक्रम में जा रहे थे। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा र...
