योगी कैबिनेट के फैसले, गांवों में पाइप पेयजल योजना को मंजूरी-कुल 13 प्रस्तावों पर मुहर
सुनील सिंह, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की आज कैबिनेट बैठक हुई। इसमें 14 प्रस्ताव पेश हुए। इनमें से 13 पर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। इन प्रस्तावों में सबसे खास बात यह है कि जलशक्ति विभाग के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना को मंजूरी मिलना है। अब गांवों में पाइप पेयजल योजना के तहत काम होगा।
वहीं जिन गांवों में काम पूरा हो चुका है, वहां रख-रखाव मेंटिनेंस के लिए नीति लाई जा रही है। कैबिनेट की बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, जलशक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।
कैबिनेट ने इन प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी
आज कैबिनेट की बैठक में सेटलमेंट डीड के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
डाटा सेंटर संशोधन नीति को भी मंजूरी मिल गई।
संस्कृत छात्रों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ाने का प्रस्ताव भी मंज...
