
Hapur: दो पुलों के बीच हवा में बस लटकी…यात्रियों की जान अटकी-बड़ा हादसा टला
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में आज शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। बस चालक की लापरवाही से बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद गढ़ ब्रजघाट गंगा पुल पर दो पुलों के बीच में रामपुर डिपो की बस जाकर हवा में लटक गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना से वहां हड़कंप मच गया। आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी।
मुरादाबाद से दिल्ली जा रही थी रोडवेज बस
जानकारी के अनुसार, रामपुर डिपो की बस मुरादाबाद से दिल्ली के लिए जा रही थी। रास्ते में ब्रजघाट पर गंगा पुल पर चालक की लापरवाही से बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद गंगा पुल और उसके किनारे बने दूसरे पुल के बीच में जाकर लटक गई।
ड्राइवर की लापरवाही बनी घटना का कारण
बस का अगला हिस्सा हवा में झूलने लगा। जबकि पिछला हिस्सा पुल पर टिका रहा। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह बचाव कार्य शुरू कर ...