
UP: पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और बेटे पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर FIR
समरनीति न्यूज, लखनऊ: पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष उर्फ मोनू समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ है। बताते हैं कि यह मुकदमा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ है। मामले में तीसरा आरोपी निघासन ब्लॉक प्रमुख के पति अमनदीप सिंह है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि पूर्व मंत्री और उनके बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू आदि ने तिकुनिया कांड के चश्मदीद गवाह बलजिंदर सिंह को गवाही बदलने के लिए धमकियां दी हैं। पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली।
यह है पूरा मामला
बताते चलें कि पूर्व गृह राज्यमंत्री का बेटा तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है। जानकारी के अनुसार, गवाह बलजिंदर सिंह का आरोप है कि 15 अगस्त 2023 को आरोपी अमनदीप सिंह उसके घर पहुंचे।
फिर गवाही बदलने का दवाब बनाते हुए धमकी दी। साथ ही पैसो...