
यूपी में दो दिन बारिश-ओले के आसार, सीतापुर-बिजनौर-अमरोहा समेत कई जिलों में..
Breaking News, Feature, Today's Top four News, अमरोहा, उत्तर प्रदेश, बिजनौर, मुरादाबाद, लखनऊ, सीतापुर
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिन बारिश, ओले और कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 और 21 फरवरी को बदलाव के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती समेत 33 जिलों और आसपास मौसम बदलेगा।
20 और 21 फरवरी को बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहेगा। पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि आगामी 20 और 21 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट
20 व 21 फरवरी को रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच...