यूपी: 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद, सीएम योगी के सख्त आदेश
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को ठंड को लेकर सरकारी अफसरों के साथ अहम बैठक की। साथ ही ठंड से बचाव को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी है कि ठंड से बचाव में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भीषण ठंड को लेकर सीएम योगी ने की अहम बैठक
भीषण ठंड के चलते उत्तर प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूल-कालेज 5 जनवरी 2026 तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण ठंड में 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल-कालेजों को बंद करने के सख्त आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: दुखद: बरेली में BJP विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल का निधन-बैठक में हार्ट अटैक..
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फील्ड में एक्टिव रहने व कंबल वितरण और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था के आदेश भी दिए हैं। रैन बसेरों में जरूरी सुविधाओं का पूरा इंतजाम...
