
UP: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, होम्योपैथी विभाग के निदेशक अरविंद वर्मा सस्पेंड
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। प्रशासनिक लापरवाही के आरोप में होम्योपैथी विभाग के निदेशक अरविंद कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें गाजीपुर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध किया गया है।
लापरवाही और अनिमितता पर कार्रवाई
सूत्रों का कहना है कि निदेशक पद के लिए कोई भी प्रधानाचार्य दावेदार नहीं है। ऐसे में विभागीय आईएएस व पीसीएस को चार्ज देने की बात भी चल रही है।
बताते चलें कि इससे पहले सरकार ने आईएएस अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार में सस्पेंड किया था। फिर स्टांप एवं पंजीकरण विभाग में तबादलों में अनिमितता पर आईएएस अधिकारी समीर वर्मा को महानिरीक्षक पद से हटाया था। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है।
ये भी पढ़ें: यूपी की बड़ी खबर, घूसकांड में IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड, STF ने...