
यूपी में बड़ी कार्रवाई, 5 डॉक्टर बर्खास्त-कई चिकित्साधिकारियों पर भी एक्शन
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। एक ही अस्पताल के पांच डाक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। इसी क्रम में प्रदेश के छह अन्य चिकित्साधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, रोगियों के प्रति असंवेदनशील व्यवहार और काम में लापरवाही के कारण बछरावां सीएचसी के 5 डॉक्टरों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई हो रही है।
ताबड़तोड़ कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बताते हैं कि रायबरेली के बछरांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली अव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। लखनऊ मंडल के अपर निदेशक ने 30 मई को औचक निरीक्षण किया।
तबादले के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं-निलंबित हुए
निरीक्षण में ज्यादातर शिकायतें सही...