
हाय गर्मी: यूपी NCR, बुंदेलखंड और आगरा मंडल में बरसी आग, झांसी में पारा 45 पार, नया अलर्ट जारी
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को भीषण गर्मी पड़ी। पूरब से लेकर पश्चिम तक आसमान से मानो आग बरसी हो। भीषण गर्मी का प्रकोप लोगों को झुलसाता रहा। दिल्ली एनसीआर, आगरा मंडल और बुंदेलखंड के जिले भीषण गर्मी के साथ-साथ लू की भी चपेट में रहे। झांसी और आगरा का हाल इतना बुरा रहा कि पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया।
मंगलवार को इन जिलों में भीषण गर्मी के लिए अलर्ट जारी
अब मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए यूपी के कई जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इनमें आगरा, झांसी, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, जौलान, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और इटावा में भीषण गर्मी के साथ-साथ लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से ज्यादा गरम रहेंगी रातें
वहीं पश्चिमी यूपी के लगभग 14 जिलों में रातें सामान्य से ज्यादा गरम रहने के आसार हैं। साथ ही एनसीआर के आसप...