BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..
मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो: पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकातों से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गरम हैं। शनिवार को सीएम योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। रविवार को मुख्यमंत्री की गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई।
यूपी से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं
चर्चा है कि इन नेताओं के बीच बंद कमरे में लंबी बातचीत चली। इसी के बाद दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक राजनीतिक गलियारों में अटकलें एकाएक तेज हो गईं।
दरअसल, मुलाकातों को उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश संगठन में बदलाव और मंत्रिमंडल में विस्तार-फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों की माने तो इन्हीं मुद्दों को लेकर चर्चाएं भी हुई हैं।
बिहार चुनाव के बाद फैसला लेग...









