
UP: पंचायत चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण 18 जुलाई से..पढ़ें कब नए मतदाता जुड़वा सकेंगे नाम..
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 18 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी होगी। 14 अगस्त से 22 सितंबर तक नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम काम होगा।
आवेदन फार्मों की जांच 23 सितंबर से 29 सितंबर तक
घर-घर जाकर आवेदन फार्मों की जांच 23 सितंबर से 29 सितंबर तक होगी। फिर मार्च अप्रैल 2026 तक पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज शुक्रवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: क्या संजय निषाद ने बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन..?
https://samarneetinews.com/know-piyushpandey-new-deputy-superintend...