‘यह भाजपा की पुरानी चाल, हारेंगे तो टालेंगे’-अखिलेश यादव का उपचुनाव की तारीख बढ़ने पर बयान
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में होने वाले 9 सीटों के उप चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी गई हैं। अब 13 नवंबर को होने वाला चुनाव 20 नंवबर को होगा। इसपर सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स (X) पर लिखा है कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।
सोशल मीडिया एकाउंट X पर लिखा
अखिलेश यादव ने आगे लिखा है कि 'पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।' सपा मुखिया ने आगे लिखा है कि दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की
https://samarneetinews.com/in-up-date-of-byelection-changed-now-voting-will-be-on-20th/
छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं। उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुन...




