Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: युवती की हत्या

ऑनर किलिंग थी 20 साल की लड़की की मौत, शादीशुदा 3 बच्चों के पिता से प्रेम संबंध बने कारण

ऑनर किलिंग थी 20 साल की लड़की की मौत, शादीशुदा 3 बच्चों के पिता से प्रेम संबंध बने कारण

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में पुलिस चौकी के पास मिली 20 वर्षीय युवती की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है। यह युवती के भाइयों और मामा द्वारा की गई ऑनर किलिंग है। युवती के संबंध बबेरू में रहने वाले शादीशुदा 3 बच्चों के पिता से हो गए थे। परिजनों के समझाने पर भी युवती मान नहीं रही थी। सगे भाई ने मौसेरे भाई और मामा के साथ किया कत्ल बबेरू क्षेत्र की रहने वाली यह युवती उक्त शादीशुदा प्रेमी से संबंध खत्म करने को तैयार नहीं थी। परिवार के लोग विरोध में थे। पुलिस का कहना है कि इसलिए उसके सगे भाई ने मौसेरे भाई और मामा के साथ मिलकर युवती को मौत के घाट https://samarneetinews.com/banda-breaking-major-accident-at-atarra-octroi-bike-rider-woman-youth-dead/ उतार दिया। शादीशुदा प्रेमी बबेरू में रहता है, जबकि युवती पास के गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने मृतका के मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उ...