
बांदा : रोडवेज की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में रोडवेज की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। परिजनों का कहना है कि युवक गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के कर्बला रोड के रहने वाले दिनेश यादव (29) मंगलवार को गणेश प्रतिमा विर्सजन करने केन नदी घाट गए थे।
केन नदी बैरियर के पास हुआ हादसा
वहां से देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिवार के लोग उन्हें लेकर चिंतित थे। इसी बीच पता चला कि केन बैरियर के पास सामने रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मारते हुए घायल कर दिया है। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
भागने की कोशिश कर रहा चालक गिरफ्तार
परिजनों को भी सूचना दी गई। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर, से भागने की कोशिश कर रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। साथ ही ब...