
बांदा में घर में मोबाइल पर रील देख रही युवती से दुष्कर्म-भतीजे को पीटकर भागा आरोपी
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताते हैं कि युवती घर में अकेली थी और मोबाइल पर रील देख रही थी। इसी बीच अजय वर्मा नाम का युवक उसके घर में घुस गया। उसने युवती को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के चिल्लाने पर उसका भतीजा बचाने पहुंचा तो आरोपी ने उसकी पिटाई की। इसके बाद फरार हो गया।
युवती अस्पताल में भर्ती-पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, दुष्कर्म से युवती बेहोश हो गई। जानकारी होने पर परिवार के लोग घर पहुंचे। पीड़ित युवती को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। घटना बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा है। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना हुई हैं। कार्रवाई ...