Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: मैस्कर घाट

बिग ब्रेक्रिंगः कानपुर में कैंट के मैस्कर घाट पर दो दोस्तों समेत चार डूबे, दो की मौत

बिग ब्रेक्रिंगः कानपुर में कैंट के मैस्कर घाट पर दो दोस्तों समेत चार डूबे, दो की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः गुरुवार शाम को कानपुर कैंट के मैस्कर घाट में नहाने गए दो दोस्त उसमें डूब गए। दोनों को डूबता देखकर घाट पर मौजूद दो लोग उनको बचाने के लिए पानी में कूद पड़े। देखते ही देखते चारों पानी में समा गए। बाद में अन्य गोताखोरों ने चारों को बाहर निकाला। इनमें से दोनों दोस्त, ऋतिक (16) तथा शवांशु (17) को बचा लिया गया। बचाने के चक्कर में दो अन्य डूबे   वहीं उनको बचाने के लिए पानी में कूदे युवक पिंटू (25) तथा एक अन्य युवक की मौत हो गई। दोनों को हैलट में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों युवकों की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दोनों किशोर दोस्त घटना के बाद बुरी तरह से सहमे हुए हैं। उधर, पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को बुलाकर उनके सिपुर्द कर दिया है। ये भी पढ़ेंः कानपुर क्षेत्र में चौराहों पर टाप-10 बदमाशों की लगेंगी होर्डिंग्स, थानेदार-सि...