जेल अधीक्षक सस्पेंड, शासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप
समरनीति न्यूज, लखनऊ: शासन ने मुरादाबाद के जेल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। शासन से निलंबन की सूचना मिलते ही जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, यह कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही थी। बताया जा रहा है कि जेल अधीक्षक पीपी सिंह पर संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की नियमों को ताक पर रखकर मुलाकात कराने के मामले में कार्रवाई हुई है।
संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की मुलाकात का मामला
सूत्रों का कहना है कि जेल अधीक्षक पीपी सिंह पर आरोप है कि जेल में सपा नेताओं की संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की जानकारी मिलने पर भी उन्होंने अधीनस्थों से न तो पूछताछ की। न ही उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बाद में संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात करके निकले सपा नेताओं ने मीडिया में बयान दिए।
ये भी पढ़े: मौसम अलर्ट: यूपी में बरेली-सीतापुर-बांदा-अमरोहा समेत इन 50 जिलों में शीतलहर-पाला...
