Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: मारूति-800

झांसी में मिली कानपुर के नंबर वाली लावारिस मारूति-800 कार, उसमें रखे मिले दो बोरा मांस

झांसी में मिली कानपुर के नंबर वाली लावारिस मारूति-800 कार, उसमें रखे मिले दो बोरा मांस

Breaking News, Today's Top four News, कानपुर, झाँसी, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, झांसीः कानपुर के नंबर वाली एक मारूति-800 कार नंबर यूपी-78 R-6045, पुलिस को जिले के नवाबाद थाने के आगे लावरिस हालत में खड़ी मिली है। इसमें दो बोरियां रखी हुई मिली हैं जिसमें किसी जानवर का मांस बरामद हुआ है। आसपास के लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची नवाबाद थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस पता लगा रही है कि कार किसकी है और वहां कैसे पहुंची। इतना ही नहीं मांस का कार में मिलना भी कई तरह के सवाल उठा रहा है। वैसे पुलिस का कहना है कि मांस किसी जानवर का है।...