
आजादी के दिन आजादी के योद्धा मान सिंह ने दुनिया से ली अंतिम विदाई
समरनीति न्यूज, कानपुरः आजादी के जश्न में डूबे देश में आजादी के मतवाले कानपुर के स्वतंत्रता सेनानी मान सिंह ने दुनिया से अंतिम विदाई ले ली। वह 106 वर्ष के थे और बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। देश के प्रति उनके प्रेम और आस्था की झलक उनके जीवन की अंतिम घड़ियों में भी छाप छोड़ गई। क्योंकि अपने जीवन की अंतिम सांस लेने से पहले उन्होंने आज सुबह झंडा रोहण भी किया। उनके निधन की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
106 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, दुनिया छोड़ने से पहले सुबह किया ध्वजा रोहण
स मौके पर भाजपा के कद्दावर नेता एवं सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने वहां पहुंचकर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। सांसद भोले सिंह ने कहा कि स्व. मान सिंह जी हम सभी के लिए प्रेरणा श्रोत थे और उनके निधन से लोगों को गहरा दुख पहुंचा है।
कानपुरः विद्यालय में ध्वजारोहण को लगे पाइप में करंट आने से शक्षिका व ...