
Mahoba : मंत्री रामकेश निषाद का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा-खटाखट वालों की फटाफट खुली पोल
समरनीति न्यूज, महोबा : महोबा में ऐतिहासिक कजली मेला महोत्सव को संबोधित करते हुए जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि खटाखट वालों की फटाफट पोल खुल रही है। विपक्ष ने भ्रम फैलाकर जनता का ठगा है, लेकिन अब जनता सब समझ गई है। आने वाले उपचुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी।
ऐतिहासिक कजली मेला महोत्सव का किया उद्घाटन
दरअसल, राज्यमंत्री रामकेश निषाद महोबा में ऐतिहासिक कजली मेला महोत्सव-2024 कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन भी किया।
अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। कहा कि लोकसभा चुनाव में खटाखट और फटाफट जैसी बातें करने वाले विपक्ष ने आम जनता को ठगा है। अब ऐसे विपक्षी नेताओं के चेहरे बेनकाब हो चुके हैं। जनता सब समझ चुकी है।
बोले, विपक्ष को बुंदेलख...