
UP : महोबा में गर्मी से ट्रेन पायलट की हालत बिगड़ी, खड़ी हुई ट्रेन और फिर..
समरनीति न्यूज, लखनऊ : पूरे उत्तर प्रदेश में लू और गर्मी का कहर जारी है। खासकर बुंदेलखंड में हालात और भी ज्यादा खराब हैं। आज महोबा में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से एक ट्रेन के लोको पायलट की हालत बिगड़ गई। लोको पायलट झांसी से चलकर बांदा के लिए मालगाड़ी ले जा रहा था।
इलाज से संभली हालत
कई बार उल्टियां होने से अचेतावस्था में उसे महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार लगभग ढाई घंटे तक मालगाड़ी ट्रैक पर रुकी रही। इलाज के बाद लोको पायलट की हालत सुधरी।
ये भी पढ़ें : हाय गर्मी : यूपी में दोपहर 1 से 4 बजे तक खुले में काम पर रोक, सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर..
ट्रेन में दूसरे पायरल गगन सैनी भी मौजूद थे। बताते हैं कि भीषण गर्मी में मालगाड़ी के इंजन का तापमान बढ़ने और लू से उनकी हालत बिगड़ गई। साथी पायलट गगन का कहना है कि मालगाड़ी के ढाई घंटे तक ट्रैक पर रुकने के बाद ...