
Video : तीसरी मंजिल से महिला के सिर पर गिरी पानी की टंकी! ऐसे बची जान..
https://www.youtube.com/watch?v=NFCCxK5pgtM
समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : गुजरात के सूरत से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक महिला कालोनी के भीतर कुछ खाते हुए काम कर रही हैं। तभी छत से फेंकी गई पानी की बड़ी सी टंकी महिला के सिर पर गिरती है।
कबाड़ी ने फेंकी थी छत से टंकी
टंकी इस तरह से गिरती है कि महिला उसमें पूरी तरह से ढक जाती हैं। टंकी का निचले हिस्से का प्लास्टिक फटकर हट जाता है। इसीलिए अच्छी बात यह है कि इससे बाद भी महिला सुरक्षित बच जाती हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऊपर टंकी के मुंह से महिला सुरक्षित बाहर झांकते हुए बात कर रही हैं। बाद में पता चला कि टंकी छत पर
https://www.youtube.com/watch?v=kPLlAd8vOUo
ये भी पढ़ें : Banda : लवमैरिज के 1 साल बाद कोमल की संदिग्ध हालात में मौत-गंभीर आरोप
https://samarneeti...