
बांदा : मध्यप्रदेश के अवैध खनन के बालू ट्रकों की एंट्री तेज, खनिज-RTO विभाग की भूमिका पर सवाल
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में मध्य प्रदेश के बालू माफियाओं की अवैध खनन के ट्रकों की एंट्री अचानक तेज हो गई है। बता दें कि मध्य प्रदेश से रोज गिरवां, मटौंध थाना क्षेत्रों से रोज सैकड़ों की संख्या में बालू लदे अवैध खनन के ट्रक बांदा के रास्ते यूपी में एंट्री करते हैं। अब अचानक इनमें तेजी आई है। इससे खनिज, आरटीओ और पुलिस विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। बताते हैं कि बांदा की खदानें बरसात में लगभग बंद हैं। ऐसे में एमपी के बालू माफिया और सक्रिय हो गए हैं।
खनिज-आरटीओ विभाग पर लगते रहे हैं आरोप
बताते चलें कि मध्य प्रदेश के बालू माफिया लंबे समय से यूपी सरकार को रोज करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं। मध्य प्रदेश बालू खनन को बिना रायल्टी या कोई टैक्स दिए यूपी में खपाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश से आने वाले
ये भी पढ़ें : ‘बालू किंग मल्होत्रा’ : मध्यप्रदेश का वो माफिया...