UP: मंत्री स्वतंत्र देव से भिड़े BJP विधायक ब्रजभूषण, गाड़ियां अड़ाकर काफिला रोका-हंगामा
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे थे। मंत्री स्वतंत्र देव के काफिले को बीजेपी के ही चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने समर्थकों संग गाड़ियां अड़ाकर रोक लिया। विधायक व उनके समर्थकों ने जल जीवन मिशन में खोदी गईं सड़कों की बदहाली की बात कही।
महोबा में कार्यक्रम से लौट रहे थे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव
बात इतनी बढ़ी पुलिस व कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की भी हुई। मंत्री ने गाड़ी से उतर विधायक को समझाया। मगर बात काफी बढ़ती दिखाई दी। दरअसल, शहर के रामश्री महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद मंत्री स्वतंत्र देव का काफिला वापस लौट रहा था।
तभी कलक्ट्रेट मार्ग पर भाजपा विधायक ब्रजभूषण ने समर्थकों के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के काफिले को गाड़ियां अड़ाकर रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री की गाड़ी को आगे नहीं जाने दिया। विधायक ...

