Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: भावुक इकरा हसन बोलीं-मुझे मुल्ली कहा-मेरे पिता को गालियां दीं

भावुक हुईं सांसद इकरा, बोलीं-मुझे मुल्ली कहा-मेरे पिता को भी गालियां दीं..

भावुक हुईं सांसद इकरा, बोलीं-मुझे मुल्ली कहा-मेरे पिता को भी गालियां दीं..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सहारनपुर की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले सहारनपुर के एक गांव में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर खंडित किया था। इसके बाद इकरा के खिलाफ भद्दी नारेबाजी की गई थी। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। सांसद इकरा हसन अब उसी गांव पहुंचीं। उन्होंने कहा कि यह सब आपस में लड़ाने की साजिश है। लोगों को समझदारी से काम लेना होगा। छापुर गांव पहुंची इकरा, संबोधन में हुईं भावुक उन्होंने लोगों को संबोधित किया। भावुक होते हुए बोलीं, कि उन्हें मुल्ली और आतंकवादी तक कहा गया। कहा, आरोपी रोहित प्रधान को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया गया। सहारनपुर के छापुर गांव में इकरा ने काफी भावुक लहजे में लोगों को संबोधित किया। कहा कि 'आज जिस तरह की मुझे गालियां दी जा रही हैं, वह क्षेत्र की महिलाओं का अपमान है। कैराना सांसद ने कहा कि जो लोग यह काम क...