
क्या BJP सदस्यों ने खाई थी ऐसी कोई कसम? बांदा जिपं अध्यक्ष और सदस्यों की पुरानी फोटो वायरल
मनोज सिंह शुमाली, बांदा: राजनीतिक में एक बात कही जाती है कि इसमें कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता। साथ-साथ चलते हैं वो कब पाला बदल जाएं, कोई नहीं जानता। दुश्मन कब दोस्त बन जाए, कहा नहीं जा सकता। बांदा जिला पंचायत में इस समय अध्यक्ष और विधायक समर्थकों में खींचतान मची है। दोनों ओर से भाजपा नेता ही एक दूसरे को टक्कर देने पर उतारू हैं।
अध्यक्ष-सदस्यों की पुरानी फोटो हो रही वायरल
इसी बीच बांदा जिपं सदस्यों की अध्यक्ष के साथ की पुरानी फोटो वायरल हो रही है। इसमें अध्यक्ष सुनील पटेल कुछ सदस्यों के साथ मंदिर के बाहर खड़े हैं। बताते हैं कि यह फोटो बांदा के तिंदवारी क्षेत्र के जौहरपुर गांव में स्थिति प्रसिद्ध काली मंदिर की है जो अक्टूबर 2024 में खींची गई थी। वहां एक कार्यक्रम हुआ था।
तिंदवारी क्षेत्र में काली मंदिर की बताई जा रही फोटो
एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिपं अध्यक...